logo

कार्रवाई : गुमला LRDC ऑफिस में दो घूसखोर महिला कर्मचारी को ACB ने किया गिरफ्तार, रंगे हाथ 41 सौ रुपये लेते पकड़ा

LRDC.jpg

गुमलाः 
गुमला एलआरडीसी ऑफिस से दो महिला कर्मचारियों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।  महिलाओं को घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। रांची की 21 सदस्ययी टीम मौके पर पहुंची थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि महिलाओं को एसीबी ने 41 सौ रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम महिलाओं को रांची लेकर आ रही है। गुमला में ही उनसे पूछताछ कर ली गई है। 

 

रांची लेकर रवाना हुए 
इस कार्रवाई में जिला के सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत की गई थी जिसके बाद टीम ने आज पहुंचकर यह बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें टीम के अधिकारी ने बताया है कि छंदु उरांव जमीन बिक्री करना चाहता था जो पावर ऑफ अटॉर्नी एडवोकेट अमर कुमार सिन्हा को दिया जिसके परमिशन के लिए डीसी कार्यालय में फाइल जमा था जंहा LRDC की पेशकार बीना देवी ने 4100 के रिश्वत की मांग की थी जिसे सूचना पर पहुंचे टीम ने रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया, जिसके बाद बिना देवी के घर की तलाशी भीं ली गयी इनके गिरफ़्तारी से पुरे अनुमंडल कार्यालय मे हड़कपम मच गया ।